ICICI Bank के Q2 नतीजों ने ब्रोकरेज को किया इंप्रेस, टारगेट प्राइस बढ़ा; शेयर 3% उछला

ICICI Bank Share Price: सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक का ग्रॉस NPA 30 सितंबर, 2024 तक 1.97 प्रतिशत तक सुधर गया, जो पिछली तिमाही में 2.15 प्रतिशत से कम था। स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 47,714 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40,697 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
ICICI बैंक के शेयर में 28 अक्टूबर को तेजी है।

ICICI Bank Stock Price: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक के शानदार वित्तीय प्रदर्शन पर ब्रोकरेजेस ने उत्साह व्यक्त किया है। कई ने बैंक के शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी करते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एनालिस्ट्स को शेयर की कीमत मौजूदा स्तरों से 27 प्रतिशत तक की बढ़ने की उम्मीद है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 18.8 प्रतिशत बढ़कर 12,948 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कोर शुद्ध ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रही।

ICICI बैंक के शेयर में 28 अक्टूबर को तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1288.15 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत चढ़कर 1307.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 1292.65 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 9.11 लाख करोड़ रुपये है।

मोतीलाल ओसवाल की 'बाय', CLSA की 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग


मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज ने बैंक के EPS अनुमानों को FY25 के लिए 2.8 प्रतिशत और FY26 के लिए 1.8 प्रतिशत बढ़ाया, और FY26 तक 2.19 प्रतिशत के रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और 17.4 प्रतिशत के रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का अनुमान जताया।

इसी तरह CLSA ने ICICI बैंक के शेयर के लिए 1,600 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है, और प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बैंक के बेहतर एसेट प्रोविजनिंग की सराहना की है। CLSA ने कहा, "ICICI बैंक ने बैलेंस शीट में मिड-टीन ग्रोथ और मार्जिन में सीक्वेंशली 5-10 बेसिस पॉइंट्स की मामूली कमी के साथ एक और ठोस तिमाही दर्ज की। हालांकि NII के वर्ष भर में स्थिर होने की उम्मीद है, लेकिन ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स (NPL) स्थिर रहे और ऋण लागत अच्छी तरह से नियंत्रित रही। ये फैक्टर्स ICICI Bank और HDFC Bank को प्राइवेट लेंडर्स के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बैंक के रूप में स्थापित करते हैं।"

Big Stock: ICICI बैंक आज बाजार का बन सकता है हीरो, इंडिगो सहित इन शेयरों में भी दिखेगा एक्शन

नोमुरा ने भी अपनी 'बाय' कॉल को दोहराते हुए ICICI बैंक के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,575 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने मजबूत एसेट क्वालिटी के साथ-साथ Q2 में मजबूत ऋण और जमा वृद्धि का हवाला देते हुए बैंक के असाधारण प्रदर्शन की बात कही। इसके अलावा FY25-27 के लिए EPS अनुमानों को 2-3 प्रतिशत तक रिवाइज किया।

NIM गिरा, NPA में सुधार

सितंबर 2024 तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 26 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ 4.27 प्रतिशत पर आ गया। मार्जिन में कमी के बावजूद, बैंक का मैनेजमेंट आशावादी बना हुआ है, यह मानते हुए कि मार्जिन दबाव का सबसे बुरा दौर खत्म हो चुका है। उन्हें उम्मीद है कि आगे और गिरावट नहीं आएगी, क्योंकि जमा दरों में बढ़ोतरी काफी हद तक स्थिर हो गई है। ICICI बैंक का ग्रॉस एनपीए 30 सितंबर, 2024 तक 1.97 प्रतिशत तक सुधर गया, जो पिछली तिमाही में 2.15 प्रतिशत से कम था। नेट एनपीए रे​शियो 0.42 प्रतिशत पर स्थिर रहा, जो स्लिपेज पर कड़े नियंत्रण को दर्शाता है।

Ola Electric के शेयर के लिए HSBC ने घटाया टारगेट प्राइस, 'बाय' रेटिंग बरकरार

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 28, 2024 9:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।