ICICI Bank का वैल्यूएशन 1,978.04 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,455.10 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज 25 अक्टूबर को बीएसई पर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 942.70 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर 2:25 बजे शेयर पिछले बंद से 0.7 प्रतिशत बढ़कर 932.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये। जिसमें मुनाफा 31.43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,007 करोड़ रुपये हो गया। कोर बिजनेस में ग्रोथ दिखने की वजह से बैंक का मुनाफा बढ़ा। वहीं सालाना आधार पर बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 37.14 प्रतिशत बढ़कर 7,557.84 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही में बैंक की कोर नेट इंटरेस्ट इंकम 26 प्रतिशत बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई।
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने आईसीआईसीआई बैंक पर बाय रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1,080 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जिसका मतलब है कि यह पिछले बंद से स्टॉक में इन्हें 16 प्रतिशत से अधिक की अपसाइड दिखती है।
नोमुरा ने भी बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने के लिए कहा है। वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 24 के लिए ईपीएस अनुमान क्रमश: 1.2 प्रतिशत और 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
एचएसबीसी ने आईसीआईसीआई बैंक पर भी 'खरीदारी' की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसका अर्थ ये है कि ब्रोकरेज को स्टॉक में 18 प्रतिशत की और तेजी की उम्मीद है।
मॉर्गन स्टेनली का आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1,250 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। इसने सितंबर तिमाही को 25 प्रतिशत कोर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) के साथ मजबूत तिमाही बताया है। उनका कहना है कि आय में निरंतरता जारी रहने से री-रेटिंग जारी रह सकती है।
earningwaves.com के मितेश ठक्कर का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने 909 रुपये के स्टॉपलॉस और 955 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की है।
आईसीआईसीआई बैंक ने देश का पहला इंटरऑपरेबल बैंकिंग ऐप iMobile Pay लॉन्च किया। बाजार एक्सपर्ट प्रकाश दीवान ने कहा है कि आईसीआईसीआई बैंक उनका पसंदीदा स्टॉक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्टॉक पिछली दिवाली के लिए आम सहमति प्राप्त स्टॉक था। संभवत: यह काफी हद तक सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )