Credit Cards

ICICI Bank Stocks: प्रॉफिट में 18% उछाल, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?

ICICI Bank Stocks: आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन FY25 में तब अच्छा रहा है, जब बैंकिंग सेक्टर के सामने कई तरह की चुनौतियां थीं। पिछले वित्त वर्ष में लोन ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती दिखी। डिपॉजिट ग्रोथ भी कमजोर रही। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की भी कमी बनी रही

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का प्रदर्शन Nifty और Nifty Bank से अच्छा रहा है। इससे बैंक की वैल्यूएशन काफी बढ़ी है।

आईसीआईसीआई बैंक का प्रॉफिट चौथी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये रहा। इसमें बैंक की अच्छी क्रेडिट ग्रोथ और कम क्रेडिट कॉस्ट का बड़ा हाथ है। बैंक की एसेट क्वालिटी भी अच्छी बनी हुई है। आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन बीती कई तिमाहियों से अच्छा रहा है। हर मोर्चे पर पर बैंक ने अच्छा परफॉर्म किया है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट 2.4 फीसदी रहा, जो करीब एक साल पहले के आरओए के बराबर है।

मुश्किल वक्त में भी बेहतर प्रदर्शन

खास बात यह है कि ICICI Bank का प्रदर्शन FY25 में तब अच्छा रहा है, जब बैंकिंग सेक्टर के सामने कई तरह की चुनौतियां थीं। पिछले वित्त वर्ष में लोन ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती दिखी। डिपॉजिट ग्रोथ भी कमजोर रही। बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी की भी कमी बनी रही। अनसेक्योर्ड सेगमेंट में एसेट क्वालिटी पर दबाव देखने को मिला। ऐसे में माहौल में आईसीआईसीआई बैंक की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ का असर इसके स्टॉक पर देखने को मिला।

बैंक निफ्टी और निफ्टी से ज्यादा रिटर्न


आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का प्रदर्शन Nifty और Nifty Bank से अच्छा रहा है। इससे बैंक की वैल्यूएशन काफी बढ़ी है। 2018 से पहले प्राइवेट बैंकों में आईसआईसीआई बैंक की वैल्यूएशन सबसे कम थी। अब यह सबसे ज्यादा हो गई है। इसमें बैंक के प्रदर्शन का बड़ा हाथ है। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (ROA) पीक पर पहुंच गया है, जिससे प्रॉफिट में गिरावट का रिस्क काफी कम है।

रेपो रेट घटने का असर पड़ सकता है

FY25 में बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में थोड़ी नरमी दिखी। इसके बावजूद इसने घरेलू बिजनेस में 4.4 फीसदी का NIM बनाए रखा जो इंडस्ट्री में बेस्ट है। RBI ने रेपो रेट में इस साल दो बार में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी आधा फीसदी की कमी की है। इसका असर आईसीआईसीआई के मार्जिन पर पड़ेगा। अगर आरबीआई रेपो रेट में और कमी करता है तो आईसीआईसीआई के एडवान्सेज की यील्ड में कमी आ सकी है। बैंक के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में कमी करने का असर भी दिखेगा।

यह भी पढ़ें: Angel one boardroom: सबसे बुरा दौर बीता, बाजार में धीरे-धीरे रिटेल निवेशकों की हो रही वापसी

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

बैंक के स्टॉक के 1,408 रुपये के भाव पर इसमें FY27 की अनुमानित कोर बुक वैल्यू के 2.2 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह अट्रैक्टिव है, क्योंकि रिटर्न ऑन एसेट (ROA) 2.4 फीसदी है। FY25 में ROE 18 फीसदी है। अगर बैंक का प्रदर्शन बेहतर बना रहता है तो शेयरों की दोबारा रेटिंग हो सकती है। स्टॉक में तेजी अर्निंग्स ग्रोथ पर निर्भर करेगी। इनवेस्टर्स बैंक के शेयरों में गिरावट पर निवेश बढ़ा सकते हैं। इससे लंबी अवधि में उन्हें अच्छा मुनाफ मिल सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 21, 2025 2:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।