ICICI Lombard ने HDFC Life में खरीदी 0.19% हिस्सेदारी, इतने करोड़ रुपये है डील की वैल्यू

सितंबर 2024 के आखिर तक HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 50.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 90,900 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर वर्तमान में HDFC Life Insurance Company के शेयर की कीमत 686.90 रुपये है।

ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 0.19% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह खरीद 233 करोड़ रुपये में की गई। ICICI लोंबार्ड की ओर से एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को बताया गया है कि यह लेन-देन कैश कंसीडरेशन के माध्यम से किया गया। HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारत में एक दिग्गज लॉन्ग टर्म लाइफ इंश्योरेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।

यह प्रोटेक्शन, पेंशन, बचत, निवेश, एन्युइटी और हेल्थ जैसी विभिन्न ग्राहक जरूरतों को पूरा करने वाले व्यक्तिगत और समूह बीमा समाधानों की पेशकश करती है। कंपनी 14 अगस्त, 2000 में इनकॉरपोरेट हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपये है।

6 महीनों में शेयर 22 प्रतिशत मजबूत


बीएसई पर वर्तमान में HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर की कीमत 686.90 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 22 प्रतिशत चढ़ा है। सितंबर 2024 के आखिर तक HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 50.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में टर्नओवर 630.76 अरब रुपये रहा।

ONGC Share: शेयर में जारी है दबाव, अब आगे क्या होनी चाहिए इसमें निवेश रणनीति

ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस शेयर एक साल में 27 प्रतिशत चढ़ा

ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी की बात करें तो इसका वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 694 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले मुनाफा 577 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 1837.40 रुपये है। मार्केट कैप 90,900 करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 27 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।