Get App

Wipro पर इस ब्रोकरेज ने दी Reduce रेटिंग, स्टॉक प्राइज से भी कम का दिया टारगेट

ब्रोकरेज की ओर से पहले Wipro पर SELL रेटिंग दी गई थी हालांकि अब इसे रिवाइज किया गया है ब्रोकरेज का कहना है कि यहां से विप्रो में कम गिरावट का अनुमान है इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस की ओर से अब स्टॉक पर Reduce रेटिंग के साथ 410 रुपये का टारगेट दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2024 पर 10:30 PM
Wipro पर इस ब्रोकरेज ने दी Reduce रेटिंग, स्टॉक प्राइज से भी कम का दिया टारगेट
विप्रो पर इस ब्रोकरेज हाउस की तरफ से Reduce रेटिंग दी गई है।

Wipro Share Price: आईटी सेक्टर में पिछले काफी वक्त से दबाव देखने को मिला है। इस क्रम में आईटी सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में भी गिरावट देखने गई है। इसमें से एक Wipro का स्टॉक भी शामिल है। Wipro का स्टॉक काफी वक्त से एक रेंज में ही कारोबार करता हुआ देखने को मिला है। हालांकि अब ब्रोकरेज हाउस की ओर से विप्रो के स्टॉक का टारगेट घटा दिया गया है।

शेयर कीमत

23 अप्रैल को Wipro के शेयर की कीमत 0.50 रुपये (0.11%) की गिरावट के साथ 461.50 रुपये के भाव पर एनएसई पर बंद हुई। वहीं इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 545.90 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 370.55 रुपये है। इसके साथ ही पिछले एक महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें