Wipro Share Price: आईटी सेक्टर में पिछले काफी वक्त से दबाव देखने को मिला है। इस क्रम में आईटी सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में भी गिरावट देखने गई है। इसमें से एक Wipro का स्टॉक भी शामिल है। Wipro का स्टॉक काफी वक्त से एक रेंज में ही कारोबार करता हुआ देखने को मिला है। हालांकि अब ब्रोकरेज हाउस की ओर से विप्रो के स्टॉक का टारगेट घटा दिया गया है।