Credit Cards

IDFC 1 अक्टूबर से नहीं रहेगी अलग कंपनी, IDFC FIRST Bank में हो जाएगा विलय

IDFC Merger with IDFC FIRST Bank: वर्तमान में IDFC लिमिटेड और IDFC फर्स्ट बैंक दोनों शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। बीएसई के मुताबिक, IDFC लिमिटेड का मार्केट कैप लगभग 18000 करोड़ रुपये और शेयर प्राइस 112 रुपये है। वहीं IDFC फर्स्ट बैंक का मार्केट कैप 55,500 करोड़ रुपये और शेयर प्राइस 74 रुपये है

अपडेटेड Sep 27, 2024 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
IDFC लिमिटेड के IDFC फर्स्ट बैंक में रिवर्स मर्जर को दोनों के बोर्ड ने जुलाई 2023 में मंजूरी दी थी।

IDFC Merger with IDFC FIRST Bank: IDFC लिमिटेड का IDFC फर्स्ट बैंक में विलय कब से प्रभावी होगा, इसकी तारीख फाइनल हो गई है। IDFC लिमिटेड और IDFC फर्स्ट बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि 27 सितंबर की बोर्ड मीटिंग में IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (IDFC FHCL) के IDFC लिमिटेड में और फिर IDFC लिमिटेड के IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड में विलय के लिए कंपोजिट स्कीम ऑफ अमैल्गमेशन की इफेक्टिवनेस पर मुहर लगा दी गई है। विलय के लिए अमैल्गमेशन स्कीम पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), चेन्नई बेंच ने 25 सितंबर, 2024 को मंजूरी दी थी।

IDFC लिमिटेड के IDFC फर्स्ट बैंक में रिवर्स मर्जर को दोनों के बोर्ड ने जुलाई 2023 में मंजूरी दी थी। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस विलय को दिसंबर 2023 में, और डेट और इक्विटीहोल्डर्स ने इस साल मई में मंजूर किया था। अक्टूबर 2024 में इस विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिली थी।

कब से प्रभावी होगा विलय


ताजा अपडेट के तहत शेयर बाजारों को बताया गया है कि IDFC FHCL का IDFC लिमिटेड में विलय 30 सितंबर 2024 से और IDFC लिमिटेड का IDFC फर्स्ट बैंक में विलय 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा। विलय के बाद IDFC फर्स्ट बैंक के डायरेक्टर्स या मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं होगा। IDFC Bank को साल 2014 में RBI से लाइसेंस मिला था। साल 2018 में IDFC Bank और Capital First का विलय पूरा हुआ और IDFC First Bank बना।

Multibagger Share: 1 साल में ₹1 लाख के बने ₹50 लाख, केवल 9 महीने के अंदर मिला 3398% से ज्यादा रिटर्न

शेयरहोल्डर्स का क्या होगा?

विलय की शर्तों के तहत IDFC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को एक तय रेशियो में IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर जारी किए जाएंगे। एक्सचेंज फाइलिंग्स में कहा गया है कि इस प्रोसेस के लिए पात्र शेयरहोल्डर्स तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2024 होगी। IDFC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 100 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बदले IDFC फर्स्ट बैंक के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 155 फुली पेड अप इक्विटी शेयर मिलेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।