Credit Cards

IEX अब F&O की बैन लिस्ट में, जानिए क्या है इसका मतलब, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

IEX Share Price: बिजली की खरीद-बिक्री वाले प्लेटफॉर्म इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) को आज फ्यूचर एंड ऑप्शन्स की प्रतिबंधित सूची में शामिल कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को यह 10 फीसदी से ज्यादा टूटा था और गुरुवार को इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके बाद अब आज से यह F&O बैन लिस्ट में आ गया। जानिए क्या है इसका मतलब

अपडेटेड Jun 12, 2023 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
पावर मिनिस्ट्री ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) को चरणबद्ध तरीके से मार्केट कपलिंग यानी तीनों पावर एक्सचेंजों पर पावर टैरिफ एक लेवल पर लाने का आदेश दिया था और इसका सर्कुलर 2 जून को जारी हुआ था। (File Photo- Pixabay)

IEX Share Price: बिजली की खरीद-बिक्री वाले प्लेटफॉर्म इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) को आज फ्यूचर एंड ऑप्शन्स की प्रतिबंधित सूची में शामिल कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को यह 10 फीसदी से ज्यादा टूटा था और गुरुवार को इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके शेयरों में यह गिरावट उस समय शुरू हुई, जब पावर मिनिस्ट्री के आदेश पर कुछ एनालिस्ट्स ने गुरुवार को संज्ञान लिया। पावर मिनिस्ट्री ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) को चरणबद्ध तरीके से मार्केट कपलिंग यानी तीनों पावर एक्सचेंजों पर पावर टैरिफ एक लेवल पर लाने का आदेश दिया था और इसका सर्कुलर 2 जून को जारी हुआ था।

इसका सबसे अधिक झटका आईईएक्स को लगा क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी मार्केट में इसकी 90 फीसदी हिस्सेदारी है। अब इसे F&O की प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है। शेयरों की बात करें तो बीएसई पर आज यह 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ 123.60 रुपये पर बंद हुआ है।

Market Coupling क्या है, इसका बिजली उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा?

IEX को F&O की बैन सूची में डालने का क्या है मतलब


जब कोई शेयर फ्यूचर-ऑप्शन्स मार्केट में ट्रेड होता है तो इसमें मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) के रूप में ट्रेडिंग लिमिट तय होती है। इससे किसी भी समय में कांट्रैक्ट्स की अधिकतम संख्या तय होती है। ये कांट्रैक्ट्स सभी बाय और सेल पोजिशन्स की टोटल संख्या है। अब अगर किसी स्टॉक के लिए एमडब्ल्यूपीएल 95 फीसदी के पार पहुंच जाता है तो इसे F&O की प्रतिबंधित सूची में डाल दिया जाता है ताकि इसमें ढेर सारी स्पेक्यूलेटिव इंट्रा-डे ट्रेडिंग न हो सके।

CFF Fluid Control Listing: नेवी के लिए खोली गई कंपनी की मार्केट में एंट्री, पहले ही दिन अपर सर्किट

IEX की बात करें तो शुक्रवार को इसके लिए कांट्रैक्ट्स MWPL के 111.38 फीसदी पर पहुंच गए जो 95 फीसदी के कैप से काफी ऊपर है। ऐसे में इसके शेयरों को इस प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है। इसका मतलब है कि इसमें फ्यूचर और ऑप्शन्स का कोई भी नया पोजिशन नहीं लिया जा सकेगा। अब IEX में नया पोजिशन तभी लिया जा सकेगा जब इसकी मांग MWPL के 80 फीसदी के नीचे गिरती है।

Multibagger Stocks: तीन साल में  802% रिटर्न, अब आठवीं बार डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी

निवेश के लिए कैसी हो स्ट्रैटेजी

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपारिया के मुताबिक आईईएक्स के शेयरों ने डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बनाया है। चंदन के मुताबिक इसके शेयर 115 रुपये के लेवल तक आ सकते हैं। एंजेस वन के समीत चवन के मुताबिक इस शेयर में नियर टर्म में राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं क्योंकि भाव में गिरावट को वॉल्यूम एक्टिविटी से सपोर्ट मिल रहा है। समीत ने निवेशकों को इसके शेयरों से दूर रहने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।