IEX share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज 28 जुलाई को एक बार फिर तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 9 फीसदी तक टूटकर 132.16 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies की एक रिपोर्ट के बाद आई है। Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में IEX के स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके भविष्य को लेकर चिंता जताई है। साथ ही उसने इस शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 105 रुपये कर दिया है।
