Get App

IEX share Price: आईईएक्स के शेयरों में फिर 9% की भारी गिरावट, जेफरीज ने दी चेतावनी- ₹105 तक आ सकता है भाव

IEX share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज 28 जुलाई को एक बार फिर तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 9 फीसदी तक टूटकर 132.16 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies की एक रिपोर्ट के बाद आई है। Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में IEX के स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके भविष्य को लेकर चिंता जताई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:41 AM
IEX share Price: आईईएक्स के शेयरों में फिर 9% की भारी गिरावट, जेफरीज ने दी चेतावनी- ₹105 तक आ सकता है भाव
IEX share Price: जेफरीज ने IEX का टारगेट प्राइस 150 रुपये से घटाकर 105 रुपये कर दिया

IEX share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में आज 28 जुलाई को एक बार फिर तगड़ी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर करीब 9 फीसदी तक टूटकर 132.16 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies की एक रिपोर्ट के बाद आई है। Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में IEX के स्टॉक पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके भविष्य को लेकर चिंता जताई है। साथ ही उसने इस शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 105 रुपये कर दिया है।

शुक्रवार की पूरी बढ़त खत्म

IEX के शेयरों ने शुक्रवार को 9% की मजबूती दिखाई थी, लेकिन सोमवार की गिरावट ने सारी बढ़त मिटा दी। इससे पहले गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 30% की रिकॉर्ड गिरावट देखी हुई थी, जो इस शेयर में किसी एक दिन में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। यह गिरावट CERC (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) की ओर से मार्केट कपलिंग नियम को मंजूरी देने के बाद आई थी।

इस बीच IEX के शेयर अब फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) बैन से बाहर हो गए हैं, जिससे अब इस स्टॉक में नई पोजिशन बनाना संभव हो गया है। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के बाद निवेशकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें