Get App

25000 के ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए खुलेगा 26000 का रास्ता, HDFC बैंक जैसे स्टॉक्स करेंगे लीडरशिप -आशीष चतुरमोहता

Nifty trend : बाजार के रुख पर बात करते हुए आशीष चतुरमोहता ने कहा कि निफ्टी के लिए 25000 का स्तर एक बहुत ही बड़ी दीवार बना हुआ था। साथ ही बाजार बहुत ही तंग दायरे में घूम रहा था। जैसे ही 25000 के लेवल पार होंगे वैसे ही बाजार में बहुत अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 11:41 AM
25000 के ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए खुलेगा 26000 का रास्ता, HDFC बैंक जैसे स्टॉक्स करेंगे लीडरशिप -आशीष चतुरमोहता
आशीष चतुरमोहता ने कहा कि भारती एयरटेल और रिलायंस जैसे लार्ज कैप स्टॉक्स में जिस तरह का ब्रेकआउट आ रहा है ये काफी अच्छा संकेत है

Trading ideas : फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी करीब 225 अंकों की तेजी के साथ 25000 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी लौटीस है। वहीं INDIA VIX 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आ गया है जो तेजड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। उधर लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सरकारी बैंकों में आज खरीदारी लौटी है। बैंकिंग इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा है। रियल्टी शेयरों में भी रौनक है। वहीं ऑटो शेयरों में दूसरे दिन भी रफ्तार देखने को मिल रही है। ऐसे में टेक्नो फंडा नजरिए के साथ बाजार पर बात करने के लिए JM Financial Services के PMS के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता मौजूद हैं।

बाजार के रुख पर बात करते हुए आशीष चतुरमोहता ने कहा कि निफ्टी के लिए 25000 का स्तर एक बहुत ही बड़ी दीवार बना हुआ था। साथ ही बाजार बहुत ही तंग दायरे में घूम रहा था। जैसे ही 25000 के लेवल पार होंगे वैसे ही बाजार में बहुत अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी। इस समय एडवांस डिक्लाइन रेशियो बहुत मजबूत हो चुका है। भारती एयरटेल और रिलायंस जैसे लार्ज कैप स्टॉक्स में जिस तरह का ब्रेकआउट आ रहा है ये काफी अच्छा संकेत है। आगे एचडीएफसी बैंक जैसे स्टॉक्स लीडरशिप करते नजर आ सकते हैं।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

इसके अलावा आज बाजार में काफी व्यापक आधार वाली रैली आई है। ऐसे में निफ्टी के 25000 की बाधा करते ही जोरदार शॉर्ट कवरिंग संभव है। 25000 के ऊपर जाने पर निफ्टी में बड़ी तेजी आ सकती है और ये 25500 और 26000 का स्तर छूता नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें