Trading ideas : फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी करीब 225 अंकों की तेजी के साथ 25000 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी लौटीस है। वहीं INDIA VIX 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आ गया है जो तेजड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। उधर लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सरकारी बैंकों में आज खरीदारी लौटी है। बैंकिंग इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा है। रियल्टी शेयरों में भी रौनक है। वहीं ऑटो शेयरों में दूसरे दिन भी रफ्तार देखने को मिल रही है। ऐसे में टेक्नो फंडा नजरिए के साथ बाजार पर बात करने के लिए JM Financial Services के PMS के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता मौजूद हैं।
