Nifty Strategy During Market Hours : आज शुक्रवार 27 दिसंबर को बाजार में तेजी पर कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फिलहाल बढ़त पर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। ऐसे में EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने आज नई सीरीज के पहले दिन बाजार में निफ्टी का अच्छा इम्पैक्ट देखने को मिल रहा है। इसलिए फर्स्ट हाफ में हमें पॉजिटिव बायस के साथ ही आगे जाना चाहिए। फेस्टिव वीक में मैं मार्केट को लेकर थोड़ा आशावादी था। इसलिए मुझे लग रहा है कि ये वीक का एंड हमें निराश नहीं करेगा। निफ्टी पॉजिटिव क्लोज हो सकता है। जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है इसमें एक राउंडेड बॉटम का फॉर्मेशन बना हुआ है। निफ्टी में लोअल लेवल से बाईंग देखने को मिली है इसलिए बैंक निफ्टी में भी हमें आने वाले दिनों में एक अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
SSJ Finance के विरल छेड़ा की बाजार पर राय
विरल छेड़ा ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि निफ्टी पिछले तीन-चार दिनों से एक रेंज में ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज हमने देखा कि ये अपने प्रीवियस हाई को क्रॉस करता हुआ दिखा है। निफ्टी 23860 को क्रॉस करके उसके ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसमें अच्छा-खासा वॉल्यूम भी देखने को मिल रहा है। फ्रंटलाइन स्टॉक्स भी बाजार चल रहे हैं। लिहाजा ऐसा लग रहा है निफ्टी में 24000 और 24100 के लेवल्स नजर आ सकते हैं। अगर निफ्टी ये लेवल्स भी क्रॉस करता है इसमें 24300 और 24500 के लेवल्स भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन अगर निफ्टी 23300 का सपोर्ट ब्रेक करता है तो इसमें हमें करेक्शन भी देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर यहां पर जनवरी की सीरीज अच्छी रह सकती है लिहाजा हमारी निफ्टी में खरीदारी की राय होगी।
Prithvi Finmart के हरीश जुजारे की बाजार पर राय
हरीश जुजारे ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि पिछले एक हफ्ते से मार्केट साइडवे कारोबार कर रहा था। आज के दिन इसमें थोड़ा मोमेंटम नजर आ रहा है। ये नोटिस करने वाली बात है कि आज निफ्टी कई दिनों के बाद पहली बार 200 मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में 23850 पर एक सपोर्ट नजर आ रहा है। मुझे लगता है कि अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तो इसमें आगे के मूव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में इसमें 24000 के लेवल की अपेक्षा की जा सकती है। निफ्टी में एक पॉजिटिव मूव दिख रहा है क्योंकि ये पिछले तीन दिनों से ओवरसोल्ड था लिहाजा इसमें एक पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है जिससे ये 24000 से 24100 तक जा सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)