Get App

निफ्टी में अगर 23807 का लेवल टूटा तो इसके 23710 के स्तर तक फिसलने की आशंका - वीरेंद्र कुमार

Bank Nifty पर राय देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला बेस 51054-50815 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 50534-50334/50265 के स्तर पर दिख रहा है। पहले रेजिस्टेंस के करीब शॉर्टिंग के मौके खुलेंगे। इसमें 51534/51722 के ऊपर ही मजबूती आएगी। बैंक निफ्टी में अगर पहला बेस टूटा तो लोअर बेस जोन भी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 8:24 AM
निफ्टी में अगर 23807 का लेवल टूटा तो इसके 23710 के स्तर तक फिसलने की आशंका - वीरेंद्र कुमार
Nifty पर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी में नीचे की ओर 23833/23807 अहम ऑप्शन बेस प्वाइंट है। अगर 23807 का लेवल टूटा तो 23766-23751/23710 के स्तर दिख सकते हैं

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24040-24110 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24185-24210/24281 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 23888-23833/23807 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 23766-23751/23710 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कल निफ्टी ने 24077-24000 का स्तर तोड़ दिा है। कल हमने साफ कहा था कि 24000 के नीचे जाने पर निफ्टी 23813 तक फिसलेगा। इसमें 24050 के नीचे रहने तक बेचें और उछाल में और बेचें।

वीरेंद्र ने कहा कि FIIs की कैश में भारी बिकवाली देखने को मिली है। इंडेक्स में भी शॉर्ट नजर आया है। इसमें 24000-24100-24200 जोन में भारी कॉल राइटिंग नजर आई है। ऊपर की ओर पहला रजिस्टेंस पार ना होने तक उछाल में बिकवाली करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में नीचे की ओर 23833/23807 अहम ऑप्शन बेस प्वाइंट है। अगर 23807 का लेवल टूटा तो 23766-23751/23710 के स्तर संभव हैं। इसमें 23800 के नीचे 200 DEMA अहम सपोर्ट है जो 23500 के स्तर पर नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें