Tea Price Hike: इंटरनेशल मार्केट में कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। डेढ़ साल के निचले स्तरों से रिकवरी आई है। सितंबर में 118 रुपये प्रति किलो तक दाम गिरे थे। वहीं चाय के भाव 200 रुपये प्रति किलो के पार निकले है। अगस्त 2020 में चाय के दाम 262 के पार निकले थे।
