बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कि हमेशा 'खरीदारी' या 'बिकवाली' पर शांत नहीं रहें। पैसा है आपका, फैसला भी है आपका होना चाहिए। बड़े ट्रेंड में बाजार करेक्शन से गुजर रहा है। बड़े ट्रेंड बरकरार लेकिन करेक्शन काफी बड़े भी हो सकते हैं। जब समय अच्छा हो तो तेजी में मुनाफावसूली भी जरूरी होती है। जब आप 6 महीने में 3 साल का पैसा बनाते हैं तो मुनाफावसूली करनी चाहिए। दोबारा निवेश के लिए 20,500-21,000 अच्छा स्तर है।
