Get App

अगर शॉर्ट नहीं कर सकते तो बैंक निफ्टी से दूर रहें, अनुज सिंघल का इन 2 शेयरों पर बियरिश नजरिया

अनुज सिंघल ने कहा कि अगर शॉर्ट नहीं कर सकते तो बैंक निफ्टी से दूर रहें। बैंक निफ्टी में शॉर्ट सौदौं से ट्रेडर्स ने बड़ा पैसा बनाया है। इस बार की गिरावट का टार्गेट 44,666 पर है। 44,666 बैंक निफ्टी का 200 DMA है। अगर 44,666 टूटा तो 1000 प्वाइंट की ओर गिरावट संभव है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 10:53 AM
अगर शॉर्ट नहीं कर सकते तो बैंक निफ्टी से दूर रहें, अनुज सिंघल का इन 2 शेयरों पर बियरिश नजरिया

बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कि हमेशा 'खरीदारी' या 'बिकवाली' पर शांत नहीं रहें। पैसा है आपका, फैसला भी है आपका होना चाहिए। बड़े ट्रेंड में बाजार करेक्शन से गुजर रहा है। बड़े ट्रेंड बरकरार लेकिन करेक्शन काफी बड़े भी हो सकते हैं। जब समय अच्छा हो तो तेजी में मुनाफावसूली भी जरूरी होती है। जब आप 6 महीने में 3 साल का पैसा बनाते हैं तो मुनाफावसूली करनी चाहिए। दोबारा निवेश के लिए 20,500-21,000 अच्छा स्तर है।

बाजार: HDFC बैंक का असर

HDFC बैंक ने कल 52 हफ्ते का निचला स्तर छुआ है। जिस दिन HDFC बैंक ने 200 DMA तोड़ा, उसी दिन कमजोर हुआ। नतीजों के बाद से अबतक HDFC बैंक में `25,000 Cr के डिलीवरी वॉल्यूम देखने को मिला। HDFC बैंक के चलते ही निफ्टी बैंक में 2500 अंकों की गिरावट हुई। गंभीर निवेशक HDFC बैंक में SIP शुरू कर सकते हैं। लालच के बावजूद ट्रेडर्स HDFC बैंक से दूर रहें। अच्छे नतीजों के बाद दूसरे बैंक भी नहीं चल रहे हैं। बैंक निफ्टी अब 44,666 का 200 DMA टेस्ट कर सकता है।

बाजार: मिडकैप में अब क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें