IKIO Lighting का शेयर इस साल हो सकता है डबल, 20000 की तरफ बढ़ेगा बाजार- राहुल अरोड़ा Nirmal Bang

राहुल अरोड़ा ने कहा कि नया शिखर हिट करने के बाद बाजार 20000 की तरफ बढ़ेगा। 70-80 डॉलर के बीच में क्रूड का भाव रहना भारत के लिए पॉजिटिव साबित होगा। इसके अलावा बाजार की तेजी में RIL की बड़ी भूमिका होगी। आगे चलकर RIL, FMCG और फार्मा, कंज्यूमर गुड्स के शेयरों में तेजी नजर आयेगी

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
IKIO Lighting के शेयर पर राहुल अरोड़ा ने कहा कि ये शेयर एक साल में दोगुना हो सकता है। वहीं Westlife Food का स्टॉक जबकि 3-4 साल में डबल हो सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारतीय शेयर बाजार नये ब्रेकआउट की तैयारी कर रहे हैं। नये शिखर के बाद भी बाजार रुकेगा नहीं बल्कि ये नये शिखर के बाद 20000 के अंक की तरफ अग्रसर होता हुआ दिखाई देगा। बाजार की तेजी में RIL की बड़ी भूमिका होगी। ये बातें निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nirmal Bang Institutional Equities) के CEO राहुल अरोड़ा ने BIG MARKET VOICES में आज हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ से खास बातचीत कही। अरोड़ा ने कहा कि बाजार की तेजी में फार्मा सेक्टर भी अपना योगदान देगा।

    20000 की तरफ बढ़ेगा बाजार

    बाजार में वर्तमान में जारी तेजी पर राहुल अरोड़ा ने कहा कि बाजार इस समय ब्रेक आउट की तैयारी में दिख रहा है। नया शिखर हिट करने के बाद बाजार 20000 की तरफ बढ़ेगा। क्रूड का भाव 70-80 डॉलर के बीच में रहना भारत के लिए पॉजिटिव साबित होगा। भारत में इस समय महंगाई सप्लाई साइड के चलते नजर आ रही है। महंगाई में नरमी RBI के लिए राहत की बात है।

    Reliance की बड़ी भूमिका होगी बाजार की रैली में


    बाजार किन स्टॉक्स के कंधों पर ऊंचाई को छुयेगा। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि बाजार की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की बड़ी भूमिका होगी। RIL, FMCG और फार्मा में आगे तेजी बढ़ेगी। बाजार की तेजी में कंज्यूमर गुड्स शेयरों की भी अहम भूमिका होगी। कंज्यूमर और फार्मा ने पहले अंडर परफॉर्म किया था। अब फार्मा की घरेलू थीम में निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।

    IT सेक्टर के लिए दिवाली तक करें इंतजार

    आईटी सेक्टर के सवाल पर राहुल ने कहा कि IT सेक्टर की तस्वीर दिवाली के आसपास साफ होगी। लिहाजा दिवाली तक इंतजार करना होगा। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि IT सेक्टर पर ज्यादा अंडरवेट होने की भी जरूरत नहीं है।

    Heranba Industries share 5% भागा, मई में 7 CIB पंजीकरण से स्टॉक हुआ मजबूत

    इस साल डबल हो सकता है IKIO Lighting का शेयर

    शेयर्स पर अपनी राय देते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि उन्हें IKIO Lighting के शेयर में आगे तेजी नजर आती है। ये शेयर एक साल में दोगुना हो सकता है। जबकि 3-4 साल में Westlife Food का स्टॉक भी डबल हो सकता है।

    सीमेंट, फार्मा में ये स्टॉक्स हैं पसंदीदा

    किन सेक्टर्स में आगे कमाई के मौके रहेंगे। इस पर राहुल अरोड़ा ने कहा कि उन्हें सीमेंट और फार्मा सेक्टर में आगे तेजी नजर आती है। सीमेंट सेक्टर में उन्हें ULTRATECH Cement, DALMIA BHARAT के शेयर पसंद हैं। वहीं फार्मा सेक्टर की बात करें तो इसमें SUN PHARMA, TORRENT PHARMA, AJANTA PHARMA, JB CHEM, MANKIND PHARMA के स्टॉक निवेश के लिहाज से पसंद हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jun 16, 2023 4:47 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।