अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) की प्रबंध निदेशक ने गुरुवार को चेतावनी दी कि दुनिया की कई बड़ीअर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका दिख रही है। इस वजह से साल 2023 में ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ तीन प्रतिशत से नीचे रह सकती है। अगले सप्ताह आईएमएफ और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग्स से पहले अपने बयान में क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने कहा, "बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और ज्यादा महंगाई के चलते मजबूत रिकवरी मुश्किल दिख रही है।" उन्होंने कहा "यह सभी की उम्मीदों को नुकसान पहुचा रही है। विशेष रूप से सबसे कमजोर लोगों और देशों के लिए के लिए ये स्थिति ठीक नहीं है।"