कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार 23 दिसंबर को बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 500 अंक या 0.64 प्रतिशत ऊपर 78537.83 के स्तर पर खुला। निफ्टी 159.65 अंक या 0.68 प्रतिशत नीचे 23747.30 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1513 शेयर बढ़े। जबकि 269 शेयर गिरे। निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील, ट्रेंट, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और पावर ग्रिड के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
