Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 222.44 अंक या 0.27 प्रतिशत ऊपर 81370.66 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 69.30 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ कर 24647.60 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1485 शेयर बढ़े। जबकि 261 शेयर गिरे। निफ्टी पर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, इंफोसिस के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत टाटा मोटर्स, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Britannia
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें ब्रिटानिया का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 5528 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5610 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 5495 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - AB Fashion and Retail
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में एबी फैशन एंड रिटेल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 275 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 285 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 270 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - LTIMindtree
राजेश सातपुते ने आज के लिए आईटी स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एलटीआई माइंडट्री का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4989 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5200 से 5250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4870 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Reliance
आशीष बहेती ने आज के लिए हैवीवेट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि रिलायंस पसंद आ रहा है। इसमें 1424 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1450 से 1490 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक - AB Capital
प्रशांत सावंत ने आज के लिए फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एबी कैपिटल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 212 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 225 से 230 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 205 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Coforge
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि कोफोर्ज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 8374 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 8520 से 8740 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 8326 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)