Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन को बाजार मामूली गिरावट पर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 110.44 अंक या 0.14 प्रतिशत नीचे 77749.75 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 18.25 अंक या 0.08 प्रतिशत गिर कर 23541.75 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 983 शेयर बढ़े। जबकि 759 शेयर गिरे। निफ्टी पर एमएंडएम, बीईएल, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, सिप्ला, हिंडाल्को और एनटीपीसी के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Dabur
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें डाबर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 531 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 540 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 526 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hero MotoCorp
राजेश सातपुते ने आज के लिए ऑटो सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4305 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4400-4450 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - DLF
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए रियल्टी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि डीएलएफ का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 753 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 740 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 762 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - CG Power
रचना वैद्य ने आज के लिए एनर्जी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीजी पावर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 611 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 600-595 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 615 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Delhivery
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में डिल्हीवरी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 307 रुपये के स्तर बिकवाली करनी चाहिए। ये 290 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 314 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - M&M
चंदन तापड़िया ने आज के लिए ऑटो कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमएंडएम का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3245 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3170 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)