Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 94.96 अंक या 0.17 प्रतिशत ऊपर 77701.19 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 26.35 अंक या 0.11 प्रतिशत गिर कर 23618.35 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1179 शेयर बढ़े। जबकि 403 शेयर गिरे। निफ्टी पर ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर, बीईएल, नेस्ले इंडिया के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एमएंडएम, पावर ग्रिड, सिप्ला, विप्रो और सनफार्मा के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Voltas
राजेश सातपुते ने आज के लिए होम अप्लायंस सेक्टर स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वोल्टाज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1458 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1480-1500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1430 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - APL Apollo Tubes
आशीष बहेती ने आज के लिए ऑटो एंसीलरी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एपीएल अपोलो ट्यूब्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें अप्रैल फ्चूचर में 1550 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1590 से 1620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Bank Of Baroda
अमित सेठ ने आज के लिए बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें अप्रैल फ्चूचर में 232 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 238 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 229 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक - Hindustan Aeronautics
चंदन तापड़िया ने आज के लिए डिफेंस कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4240 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4360 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन आज का इंट्राडे स्टॉक - Varun Beverages
कविता जैन ने आज के लिए बेवरेजेज कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि वरुण बेवरेजेज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 544 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 559 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 535 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत आज का इंट्राडे स्टॉक - Nykaa
शिल्पा राउत ने आज के लिए फैशन कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि नायका का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 176 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 182-185 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 172 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)