Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24288-24341(10DEMA) के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24389-24447/24500(100DEMA) के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 24061-23958 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 23916-23851 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कल शुरुआत में उछाल में बिकवाली कारगर रही। इसमें 24040-24121 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग नजर आई। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली, लेकिन इंडेक्स में खरीदारी भी नजर आई।
