Get App

Impact of US-Vietnam Trade Deal: अमेरिका और वियतनाम के बीच डील, इन स्टॉक्स का पारा हाई!

Impact of US-Vietnam Trade Deal: अमेरिका और विएतनाम के बीच कारोबारी डील हो गई है। यह डील अमेरिकी टैरिफ को लेकर 90 दिनों की राहत 9 जुलाई को खत्म होने से पहले हुई है। अमेरिका और वियतनाम के बीच हुए इस डील का असर आज भारतीय स्टॉक मार्केट के कुछ खास स्टॉक्स पर भी दिख सकता है, जानिए किन स्टॉक्स पर और क्यों?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 7:51 AM
Impact of US-Vietnam Trade Deal: अमेरिका और वियतनाम के बीच डील, इन स्टॉक्स का पारा हाई!
Impact of US-Vietnam Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार की शाम वियतनाम के साथ कारोबारी डील का ऐलान किया। अब इसका असर आज गुरुवार 3 जुलाई को भारतीय स्टॉक मार्केट में दिख सकता है।

Impact of US-Vietnam Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार की शाम वियतनाम के साथ कारोबारी डील का ऐलान किया। अब इसका असर आज गुरुवार 3 जुलाई को भारतीय स्टॉक मार्केट में दिख सकता है। इसके चलते गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) और केपीआर मिल (KPR Mill) जैसी टेक्सटाइल और एपेरल कंपनियों पर दिख सकता है। अमेरिका और वियतनाम के बीच डील के चलते इनके शेयरों में आज तेज उठा-पटक दिखने के आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गारमेंट्स और एपेरल बनाने का वियतनाम बड़ा हब है और अमेरिका को निर्यात करने वाला अहम देश।

क्या डील हुई है अमेरिका और वियतनाम के बीच?

अमेरिका और वियतनाम के बीच सौदे के तहत वियतनाम से अमेरिका को भेजे जाने वाले सामान पर 20% का टैरिफ लगेगा तो दूसरी तरफ अमेरिका से वियतनाम को भेजे जाने वाले सामान पर टैरिफ की दर जीरो रहेगी। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने वियतनाम पर 46% का रेसिप्रोकल यानी जैसे-को-तैसा टैरिफ लगाया था जिसे टैरिफ पर तीन महीने की रोक के दौरान घटाकर 10% किया गया था। दोनों देशों के बीच यह डील अमेरिकी टैरिफ पर तीन महीने के रोक की मियाद खत्म होने यानी 9 जुलाई से पहले हो गई है। भारत भी अमेरिका के साथ कारोबारी सौदे के लिए बातचीत कर रहा है जो अंतिम चरण में है।

भारतीय स्टॉक्स पर क्यों दिखेगा असर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें