Get App

सेबी के नए नियमों ने तोड़ दी Bank Nifty-Bankex की कमर, निफ्टी और सेंसेक्स की तरफ शिफ्ट हुए ट्रेडर्स

Big Shock to F&O Segment: वर्ष 2016 में बैंक निफ्टी का वीकली इंडेक्स शुरू हुआ था लेकिन पिछले हफ्ते इनकी विदाई हो गई। सेबी ने छह अहम नियम लागू किए जिसके चलते एफएंडओ सेगमेंट को झटका लगा। सेबी के नए सिस्टम में एक एक्सचेंज, एक वीकली कॉन्ट्रैक्ट का सिस्टम लागू हुआ। इसके अलावा इसमें कॉन्ट्रैक्ट साइज को तीन गुना बढ़ाकर 15 लाख रुपये, मार्जिन में बढ़ोतरी, अग्रिम प्रीमियम सेलेक्ट करना, इंट्राडे पोजीशन लिमिट पर निगरानी, और एक्सपायरी डेज पर पर कैलेंडर स्प्रेड ट्रीटमेंट भी थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:25 PM
सेबी के नए नियमों ने तोड़ दी Bank Nifty-Bankex की कमर, निफ्टी और सेंसेक्स की तरफ शिफ्ट हुए ट्रेडर्स
फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट को लेकर बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नए नियमों के चलते ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के औसतन डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी गिरावट आई है।

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट को लेकर बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नए नियमों के चलते ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के औसतन डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी गिरावट आई है। पिछले हफ्ते निफ्टी बैंक के डेली एवरेज टर्नओवर में करीब 33 फीसदी की गिरावट आई और बैंकेक्स में तो 98 फीसदी की गिरावट आई। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी और सेंसेक्स के कॉन्ट्रैक्ट में एवरेज डेली टर्नओवर बढ़ गया और निफ्टी के मामले में यह 40 फीसदी और सेंसेक्स के मामले में 14 फीसदी बढ़ा। ओवरऑल बात करें तो एनएसई का ऑप्शंस टर्नओवर हल्का सा बढ़ा है तो बीएसई का हल्का सा कम हुआ है।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर (Akshay Chinchalkar) के मुताबिक वीकली एक्सपायरी के सीमित विकल्प, मिनिमम कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू बढ़ने के चलते हाई मार्जिन की जरूरत और मार्केट में बिकवाली के दबाव के चलते भारी वोलैटिलिटी ने F&O सेगमेंट को झटका दिया। इसके अलावा साल के आखिरी दिनों में विदेशी निवेशक भी अपनी पोजिश हल्की कर रहे हैं तो इसने भी वॉल्यूम एक्टिविटी को झटका दिया।

डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म एसएएस ऑनलाइन की फाउंडर और सीईओ श्रे जैन के मुताबिक पहले के मुकाबले अब सिर्फ निफ्टी और सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो ट्रेडर्स की स्ट्रैटेजीज में बदलाव हुआ है। ऐसे में वे बैंक निफ्टी और बैंकेक्स की बजाय निफ्टी और सेंसेक्स की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें