देश की जाने-माने ब्रोकरेज PL कैपिटल - प्रभुदास लीलाधर ने अपनी हिलिया रिपोर्ट में कहा है कि देश में घरेलू खपत रिकवरी के कगार पर है। इस साल मानसून भी सामान्य रह सकता है। इससे इकोनॉमी में डिमांड और खपत बढ़ती दिख सकती है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में उठापटक जारी रहेगी। लेकिन वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अंत तक बाजार में स्थिरता लौट आएगी। इसके अलावा सरकारी कैपेक्स में बढ़ोतरी, बजट में टैक्स में की गई कटौती और उपभोक्ताओं की तरफ से मांग में आ रही तेजी को देखते हुए लगता है कि एफपीआई निवेश में भी बढ़त देखने को मिल सकती है। बता दें कि इस समय एफपीआई की तरफ से हो रही बिकवाली बाजार के लिए बहुत बड़ी चिंता बनी हुई है। प्रभुदास लीलाधर ने अपनी इस रिपोर्ट में निफ्टी का 12 महीने का टारगेट 25,689 का दिया है।