Get App

India-Pakistan conflict : भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बढ़ने से एयरलाइन और टूरिज्म शेयरों पर बिकवाली का दबाव, मांग से जुड़ी चिंता बढ़ी

India-Pak war : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण टिकट रद्द होने और मांग कम होने की आशंका के कारण ट्रैवल और टूरिज्म शेयरों पर बिकवाली का दबाव बने रहने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 11:49 AM
India-Pakistan conflict : भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बढ़ने से एयरलाइन और टूरिज्म शेयरों पर बिकवाली का दबाव, मांग से जुड़ी चिंता बढ़ी
अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष का टूरिज्म, इंडस्ट्रियल और हाई बीटा शेयरों पर असर पड़ेगा

Travel and tourism stocks : शुक्रवार, 9 मई के कारोबारी सत्र में ट्रेवल और टूरिज्म शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इससे पर्यटन की मांग कम हो रही है। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण यात्राएम रद्द होने से देश में आने वाले पर्यटकों में कमी आने और डिस्क्रिशनरी खर्च में कमी आने की आशंकाएं पैदा हो गई हैं।

8 मई की रात में जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई स्थानों पर पाकिस्तान की तरफ से हमला किया गया। जम्मू हवाई अड्डे पर भी हमला किया गया जहां भारतीय वायुसेना का स्टेशन भी स्थित है। पठानकोट एयरबेस पर हमला किया गया है। पाकिस्तान ने भारी तोपखाने से गोलाबारी के साथ-साथ ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं।

सुबह 9.30 बजे के आसपास सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में यात्रा ऑनलाइन, ईजमाईट्रिप और थॉमस कुक (इंडिया) शामिल रहे। इन शेयरों में 2-5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें