India-Pakistan conflict: भारत -पाकिस्तान के बीच छिड़े वॉर के बीच बाजार में निवेशकों की क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए? इस पर बात करते हुए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि इन्वेस्टर्स को आश्वास्त करना चाहता कि भारत की पूरी तैयारी है। देश की सुरक्षा और बाजार दोनों को लेकर घबराने की जरुरत नहीं है। हालांकि इस टेंशन के बीच बाजार में थोड़ी वौलेटिलिटी रहेगी। जब भी कोई मिलिट्री एक्शन होता है तो बाजार में उसका थोड़ा असर देखने को मिलता है। लेकिन जब भी इवेंट खत्म होता है तब बाजार बहुत शानदार रिकवरी भी करता है। ठीक उसी तरह भारत- पाकिस्तान तनाव घटने के बाद बाजार में भी तेजी आएगी। भारत का मैक्रो पिक्चर काफी अच्छा है। इसलिए बाजार में डरने की जरुरत नहीं है।
