बाजार की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल का प्राइस एक्शन काफी निराशाजनक रहा। बाजार में मुनाफा बुक करें और कुछ समय के लिए बाहर रहें। कुछ समय के लिए इंट्राडे ट्रेड करें और दोनों तरफ का सौदा लें। इंडिया VIX सामान्य से बड़े करेक्शन का संकेत दे रहा है। बड़ा करेक्शन आता है तो खरीदारी का मौका होगा। निफ्टी कल 22,428 (20 DEMA) से थोड़ा ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी 21,800-22,000 जोन तक गिर सकता है। इंडिया VIX में उछाल सतर्क रहने का संकेत दे रहा है। ऊंचे VIX के चलते ऑप्शन बेचने की गलती करने से बचें। छोटी अवधि के ट्रेडर्स IT और फार्मा शेयरों पर फोकस करें