Get App

इंडिया VIX बड़े करेक्शन का दे रहा संकेत, मुनाफा बुक करें और कुछ समय के लिए बाजार से रहें बाहर : अनुज सिंघल

Index trading : अनुज का कहना है कि इंडिया VIX सामान्य से बड़े करेक्शन का संकेत दे रहा है। बड़ा करेक्शन आता है तो खरीदारी का मौका होगा। निफ्टी कल 22 428 यानी 20 DEMA से थोड़ा ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी 21800-22000 जोन तक गिर सकता है। इंडिया VIX में उछाल सतर्क रहने का संकेत दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 10:52 AM
इंडिया VIX बड़े करेक्शन का दे रहा संकेत, मुनाफा बुक करें और कुछ समय के लिए बाजार से रहें बाहर : अनुज सिंघल
आज बाजार के लिए सबसे बड़ा संकेत तीसरे चरण का मतदान है। पिछले 2 चरणों में बाजार पोलिंग के दिन गिरा था। कई लोग वोटिंग परसेंटेज के आंकड़ों से कंफ्यूज हुए हैं। लेकिन ध्यान रखें कि वोटिंग परसेंटेज का आखिरी नतीजों से कोई लेना देना नहीं होता

बाजार की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल का प्राइस एक्शन काफी निराशाजनक रहा। बाजार में मुनाफा बुक करें और कुछ समय के लिए बाहर रहें। कुछ समय के लिए इंट्राडे ट्रेड करें और दोनों तरफ का सौदा लें। इंडिया VIX सामान्य से बड़े करेक्शन का संकेत दे रहा है। बड़ा करेक्शन आता है तो खरीदारी का मौका होगा। निफ्टी कल 22,428 (20 DEMA) से थोड़ा ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी 21,800-22,000 जोन तक गिर सकता है। इंडिया VIX में उछाल सतर्क रहने का संकेत दे रहा है। ऊंचे VIX के चलते ऑप्शन बेचने की गलती करने से बचें। छोटी अवधि के ट्रेडर्स IT और फार्मा शेयरों पर फोकस करें

बाजार और चुनाव

आज बाजार के लिए सबसे बड़ा संकेत तीसरे चरण का मतदान है। पिछले 2 चरणों में बाजार पोलिंग के दिन गिरा था। कई लोग वोटिंग परसेंटेज के आंकड़ों से कंफ्यूज हुए हैं। लेकिन ध्यान रखें कि वोटिंग परसेंटेज का आखिरी नतीजों से कोई लेना देना नहीं होता। आपके निवेश का फैसला चुनाव नतीजों पर आधारित नहीं हो सकता। निवेश के फैसले 15-20 साल के लिए लेने होते हैं। ट्रेडिंग का फैसला चुनाव नतीजों पर आधारित हो सकता है। निवेशकों को अच्छे नतीजों और मजबूत आउटलुक वाली कंपनियों पर फोकस करना चाहिए। जब बाजार में गिरावट होती है तब ऐसे शेयर खरीदने का बढ़िया समय होता है। वैसे ये अच्छा ही है कि बाजार चुनाव नतीजों से पहले दौड़ नहीं रहा है। अब अगर NDA जीती होती है तो बाजार में रैली करने की जगह होगी।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें