IndiaMART Q2 Results: इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड ने आज 19 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस और डिस्कवरी प्लेटफॉर्म का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 94.7 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 135 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसने ₹69.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था।
