Get App

भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर हालिया चुनौतियों के बावजूद नई तेजी के लिए तैयार : एचडीएफसी सिक्योरिटीज

Stock market : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपने एक ताजे नोट में कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में क्रॉम्पटन, हैवेल्स, ओरिएंट और वी-गार्ड में तेजी आने की उम्मीद है। कमजोर अर्निंग के चलते पिछले 18-24 महीनों में इस सेक्टर में तेज वैल्यूएशन करेक्शन देखने को मिला था। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और डिमांड में तेजी आने के साथ ही अब इस सेगमेंट के तेजी पकड़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 3:15 PM
भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर हालिया चुनौतियों के बावजूद नई तेजी के लिए तैयार : एचडीएफसी सिक्योरिटीज
Stock market : कमजोर अर्निंग के चलते पिछले 18-24 महीनों में इस सेक्टर में तेज वैल्यूएशन करेक्शन देखने को मिला था। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और डिमांड में तेजी आने के साथ ही अब इस सेगमेंट के तेजी पकड़ने की उम्मीद है

Stock market : एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बेमौसम बारिश, कमजोर कंज्यूमर सेगमेंट और इन्वेंट्री की बिक्री में देरी सहित कई चुनौतियों का सामना करने के बाद भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर आने वाले महीनों में नई तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पंखे, लाइटिंग, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग और रसोई के उपकरणों जैसी कटेगरी को वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में फायदा होने वाला है। कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को हाउसिंग सेक्टर की तेजी और कीमतों में हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ का भी फायदा मिलेगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अपने नोट में आगे कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में क्रॉम्पटन, हैवेल्स, ओरिएंट और वी-गार्ड में तेजी आने की उम्मीद है। कमजोर अर्निंग के चलते पिछले 18-24 महीनों में इस सेक्टर में तेज वैल्यूएशन करेक्शन देखने को मिला था। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और डिमांड में तेजी आने के साथ ही अब इस सेगमेंट के तेजी पकड़ने की उम्मीद है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दो पसंदीदा स्टॉक्स

हैवेल्स (Havells India): हैवेल्स पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज की राय है कि रियल एस्टेट साइकिल में मजबूती और B2B कारोबार में तेजी से कंपनी को फायदा होगा। C&W और स्विचगियर सेक्टर में भी आगे तेजी जारी रहने की उम्मीद है। बी2सी में कोई बड़ा सुधार या मंदी नहीं है, लेकिन त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। टेक्नोलॉजी में बदलाव के कारण लाइटिंग सेगमेंट (विशेष रूप से लैंप) की कीमत में 20-25 फीसदी की गिरावट के बावजूद, वॉल्यूम मजबूत बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें