Get App

Tata Stock: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, गिरते बाजार में भी दी खरीदारी की सलाह

Tata Stock: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 67 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 78 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2024 पर 10:31 PM
Tata Stock: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, गिरते बाजार में भी दी खरीदारी की सलाह
आप टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Indian Hotels Share price: कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के बीच बेहतर स्टॉक्स की तलाश करना निवेशकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस समय किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में जुलाई-सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। बीते शुक्रवार को इसके शेयरों में 7.23 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 733.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे Indian Hotels के तिमाही नतीजे

जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 232 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 554.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 167 करोड़ रुपये था।

सितंबर तिमाही के दौरान इंडियन होटल्स कंपनी का रेवेन्यू 27.4 फीसदी बढ़कर 1,826 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 1433 करोड़ रुपये था। चालू तिमाही में कंपनी की कुल आय 1890.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1890.2 करोड़ रुपये हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें