Indian Hotels Share price: कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के बीच बेहतर स्टॉक्स की तलाश करना निवेशकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस समय किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में जुलाई-सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। बीते शुक्रवार को इसके शेयरों में 7.23 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 733.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
