Get App

इंडियन मार्केट महंगा होने के बावजूद विदेशी निवेशक क्यों यहां बड़ा निवेश कर रहे हैं?

विदेशी निवेशकों के इंडियन मार्केट में लौटने से पिछले पांच महीने में निफ्टी 50 में जबर्दस्त रिकवरी देखने को मिली है। यह अपने ऑल-टाइम हाई के बहुत करीब आ गया है। 15 नवंबर को यह 18,428 के 52 हफ्ते के अपने हाई को टच कर गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 4:51 PM
इंडियन मार्केट महंगा होने के बावजूद विदेशी निवेशक क्यों यहां बड़ा निवेश कर रहे हैं?
इंडियन इकोनॉमी की बुनियादी स्थितियों को देखने से ऐसा लगता है कि शेयर बाजार की यह तेजी जल्द थमने नहीं जा रही है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने इंडियन मार्केट (Indian Market) में फिर से निवेश करना शुरू कर दिया है। इस बीच, इनफ्लेशन (Inflation) में कमी आनी शुरू हो गई है। इससे इंटरेस्ट रेट (Interest rate) में बढ़ोतरी को लेकर दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों के रुख में नरमी आने की उम्मीद बढ़ी है। बॉन्ड इंडेक्स में भी नरमी है। डॉलर इंडेक्स (dollar index) हाई लेवल से नीचे आया है।

FII ने इस साल जुलाई से अक्टूबर के दौरान इंडियन स्टॉक मार्केट में 55,754 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। नवंबर में वे अब तक 21,927 करोड़ रुपये के शेयर खरीद चुके हैं। इसे एफआईआई के रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर से इस साल जून तक के 9 महीनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इंडियन स्टॉक मार्केट में 2.54 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। विदेशी निवेशकों की इस बिकवाली से निफ्टी 50 पिछले साल अक्टूबर में 18,604 अंक के अपने रिकॉर्ड लेवल से गिरकर इस साल जून में 15,200 के निचले स्तर पर आ गया था।

यह भी पढ़ें : HAL के शेयर में 7% से ज्यादा की रैली, इंडियन कोस्ट गॉर्ड से 9 हेलिकॉप्टर का ऑर्डर की खबर से भरी ‘उड़ान”

विदेशी निवेशकों के इंडियन मार्केट में लौटने से पिछले पांच महीने में निफ्टी 50 में जबर्दस्त रिकवरी देखने को मिली है। यह अपने ऑल-टाइम हाई के बहुत करीब आ गया है। 15 नवंबर को यह 18,428 के 52 हफ्ते के अपने हाई को टच कर गया। लेकिन, इस तेजी के जारी रहने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। एनालिस्ट्स शेयरों के हाई वैल्यूएशन को लेकर सवाल कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें