अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले भारतीय सामान पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ प्लस पेनल्टी की घोषणा की है। इसके चलते गुरुवार, 31 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है। ऐसी आशंका मार्केट एक्सपर्ट और कोटक महिंद्रा AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने जताई है। शाह ने कहा किभारतीय आयातों पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले पर बाजारों की प्रतिक्रिया निगेटिव रहने की आशंका है। अमेरिकी पॉलिसीमेकिंग अक्सर अनप्रिडिक्टेबल होती है यानि कि कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इसके बावजूद दोनों देशों के बीच अच्छे रणनीतिक तालमेल को देखते हुए टैरिफ के मामले में किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद बनी हुई थी।
