Get App

Trump Tariffs' Impact: 25% के अमेरिकी टैरिफ से 31 जुलाई को लुढ़क सकता है शेयर बाजार: नीलेश शाह

Trump Tariffs' Impact: भारतीय दवा कंपनियों का आधे से ज्यादा निर्यात अमेरिका को होता है। इसके अलावा केमिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, झींगा, जेम्स एंड ज्वैलरी के निर्यातकों को भी 1 अगस्त से काफी दबाव का सामना करना पड़ सकता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 11:24 PM
Trump Tariffs' Impact: 25% के अमेरिकी टैरिफ से 31 जुलाई को लुढ़क सकता है शेयर बाजार: नीलेश शाह
भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर अंतिम दौर की कोशिशें की जा रही हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले भारतीय सामान पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ प्लस पेनल्टी की घोषणा की है। इसके चलते गुरुवार, 31 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है। ऐसी आशंका मार्केट एक्सपर्ट और कोटक महिंद्रा AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने जताई है। शाह ने कहा किभारतीय आयातों पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले पर बाजारों की प्रतिक्रिया निगेटिव रहने की आशंका है। अमेरिकी पॉलिसीमेकिंग अक्सर अनप्रिडिक्टेबल होती है यानि कि कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन इसके बावजूद दोनों देशों के बीच अच्छे रणनीतिक तालमेल को देखते हुए टैरिफ के मामले में किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद बनी हुई थी।

लेकिन अब 1 अगस्त 2025 से भारत से आयात पर अमेरिका 25% टैरिफ लगाएगा। साथ ही पेनल्टी भी लागू होगी। हालांकि ट्रंप ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि पेनल्टी कितनी होगी। अमेरिका ने भारत पर रूस से सैन्य उपकरण और तेल खरीदने के लिए पेनल्टी लगाई है।

नीलेश शाह ने आगे कहा, "अगर बेहतर समझ बनी तो बाजार अब 'TACO' ट्रेड यानि कि कंस्ट्रक्टिव आउटकम के जरिए टैरिफ एडजस्टमेंट की उम्मीद करेंगे। इस बीच चीन, ईरानी तेल, म्यांमार और रूस के साथ व्यापार और उत्तर कोरिया को सपोर्ट को लेकर अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को न मानना जारी रखे हुए है।"

गुरुवार को किन शेयरों को लग सकता है झटका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें