Get App

Market Forecast June 25: स्टॉक मार्केट में बुधवार को दिखेगी तेजी? मिले ये दो पॉजिटिव संकेत

June 25 market forecast: अमेरिकी शेयर बाजारों की तेजी और कच्चे तेल में 5% गिरावट से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। विश्लेषकों के मुताबिक, तेल सप्लाई को लेकर तनाव कम हुआ है और निवेशकों की धारणा अब इक्विटी की ओर झुक रही है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:02 PM
Market Forecast June 25: स्टॉक मार्केट में बुधवार को दिखेगी तेजी? मिले ये दो पॉजिटिव संकेत
घरेलू बाजार मंगलवार के सत्र में अपने इंट्राडे हाई से नीचे फिसल गया था।

Market Forecast June 25: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार, 25 जून को मजबूती देखने को मिल सकती है। इसके पीछे दो प्रमुख पॉजिटिव फैक्टर माने जा रहे हैं, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी बाजारों में तेजी। इन दोनों संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हो सकती है और अगले सत्र में बाजार ऊपर खुल सकता है।

अमेरिकी बाजारों में जोरदार बढ़त

अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी शेयर बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक- Dow Jones, S&P 500 और Nasdaq Composite में शुरुआती कारोबार के दौरान 1-1 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया।

विश्लेषकों के अनुसार, क्रूड में नरमी और मध्य-पूर्व तनाव का कमजोर असर निवेशकों को फिर से इक्विटी की ओर खींच रहा है। हाल के दिनों में जो पैसा बॉन्ड्स और सेफ एसेट्स में गया था, वह अब धीरे-धीरे जोखिम वाले एसेट्स में लौट रहा है। यह स्टॉक मार्केट के लिए पॉजिटिव फैक्टर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें