Mark Mobius : दुनिया के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार मार्क मोबियस ने कहा कि दुनिया भर में जारी गिरावट के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी तक गिरावट आ सकती है।
Mark Mobius : दुनिया के दिग्गज इनवेस्टर्स में शुमार मार्क मोबियस ने कहा कि दुनिया भर में जारी गिरावट के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी तक गिरावट आ सकती है।
फिलहाल, निफ्टी50 (Nifty50) अपने 18,604 के ऑल टाइम हाई से लगभग 13 फीसदी नीचे हैं। वास्तव में शुक्रवार यानी 20 मई को मजबूती आने से पहले यह लगभग 15 फीसदी टूट चुका था।
अभी आएगी और गिरावट
मोबियस ने सीएनबीसी टीवी18 से बातचीत में कहा कि अभी खासी गिरावट आनी बाकी है। मोबियस कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी के फाउंडर को लगता है कि दूसरे बाजारों की तुलना में भारतीय बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। मोबियस ने सलाह दी, “भारतीय कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जिस पर कम कर्ज और मजबूत प्राइसिंग पावर है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।