Get App

Diwali Stock: इस दिवाली खरीदें ये 12 शेयर, मिल सकता है 31% तक रिटर्न, चेक करें टारगेट प्राइस

Diwali Stock Picks 2025: शेयर बाजार में दिवाली के दिन स्पेशल 'मुहूर्त ट्रेडिंग' आयोजित कराई जाती है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस 'मुहूर्त ट्रेडिंग' को ध्यान में रखकर 12 शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो दिवाली पर निवेशकों को शानदार मुनाफा करा सकते हैं। इन शेयरों में मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉबर, रत्नमणि मेटल्स जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:58 PM
Diwali Stock:  इस दिवाली खरीदें ये 12 शेयर, मिल सकता है 31% तक रिटर्न, चेक करें टारगेट प्राइस
Diwali Stock Picks 2025: मारुति सुजुकी के शेयर के लिए JM फाइनेंशियल ने 19,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

Diwali Stock Picks 2025: शेयर बाजार में दिवाली के दिन स्पेशल 'मुहूर्त ट्रेडिंग' आयोजित कराई जाती है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस 'मुहूर्त ट्रेडिंग' को ध्यान में रखकर 12 शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो दिवाली पर निवेशकों को शानदार मुनाफा करा सकते हैं। इन शेयरों में मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉबर, रत्नमणि मेटल्स जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में 31% तक की संभावित तेजी देखने को मिल सकती है।

1. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki)

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी पर ब्रोकरेज ने 19,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मौजूदा स्तरों से 16% की संभावित तेजी दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में 18% और 23% की CAGR दर से ग्रोथ की उम्मीद है।

2. फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries)

जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 1,600 रुपये का टरागेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से 22% तक ऊपर है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शयेर FY27 के अनुमानित EPS के 16 गुना वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है, जो उसके हिसाब से आकर्षक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें