इंडियन स्टॉक मार्केट्स का प्रदर्शन 2025 में दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स के मुकाबले कमजोर रहा है। यह तब है जब अप्रैल के मध्य से इंडियन मार्केट्स में अच्छी रिकवरी आई है। बीते छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है। इकोनॉमी की सुस्त पड़ती रफ्तार और शेयरों की ज्यादा वैल्यूएशन इसकी वजहें हो सकती हैं। इस साल (2025) अब तक एमएससीआई इंडिया इंडेक्स सिर्फ 2.33 फीसदी चढ़ा है। इसके मुकाबले एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स 9 फीसदी उछला है। 2020 के बाद पहली बार इंडियन मार्केट्स ने उभरते बाजारों से कम रिटर्न दिए हैं।
