Get App

Indian Markets: रिटर्न में पिछड़े इंडियन मार्केट्स, 2025 में इमर्जिंग मार्केट्स के मुकाबले काफी खराब रहा प्रदर्शन

बीते छह सालों में पहली बार रिटर्न के मामले में इंडियन मार्केट इमर्जिंग मार्केट से पीछ रहा है। इस साल (2025) अब तक एमएससीआई इंडिया इंडेक्स सिर्फ 2.33 फीसदी चढ़ा है। इसके मुकाबले एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स 9 फीसदी उछला है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:19 AM
Indian Markets: रिटर्न में पिछड़े इंडियन मार्केट्स, 2025 में इमर्जिंग मार्केट्स के मुकाबले काफी खराब रहा प्रदर्शन
MSCI India Index में अभी अगले साल की अनुमानित अर्निंग्स के 22.31 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह 19.86 गुना के लॉन्ग टर्म औसत से ज्यादा है।

इंडियन स्टॉक मार्केट्स का प्रदर्शन 2025 में दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स के मुकाबले कमजोर रहा है। यह तब है जब अप्रैल के मध्य से इंडियन मार्केट्स में अच्छी रिकवरी आई है। बीते छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है। इकोनॉमी की सुस्त पड़ती रफ्तार और शेयरों की ज्यादा वैल्यूएशन इसकी वजहें हो सकती हैं। इस साल (2025) अब तक एमएससीआई इंडिया इंडेक्स सिर्फ 2.33 फीसदी चढ़ा है। इसके मुकाबले एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स 9 फीसदी उछला है। 2020 के बाद पहली बार इंडियन मार्केट्स ने उभरते बाजारों से कम रिटर्न दिए हैं।

अप्रैल के मध्य से इंडियन मार्केट्स में लौटी है तेजी

अप्रैल के मध्य से Indian Markets में अच्छी रिकवरी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगा देने के फैसले से मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। अप्रैल के मध्य से MSCI India Index 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इस दौरान MSCI Emerging Markets Index में करीब 10 फीसदी तेजी आई है। सिस्टमैटिक्स ग्रुप के धनंजय सिन्हा ने बताया कि हालिया गिरावट के बावजूद इंडियन मार्केट्स महंगे हैं। यह निराश करने वाली बात है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इंडिया में की है बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें