भारत में नए लागू होने जा रहे फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) नियमों के चलते जियो फाइनेंशियल और जोमैटो की डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग में एंट्री हो सकती है। साथ ही दोनों कंपनियां NSE Nifty 50 इंडेक्स में भी शामिल हो सकती हैं। यह बात नुवामा की ओर से कही गई है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च एनालिसिस के प्रमुख अभिलाष पगारिया ने एक नोट में कहा कि अगर जियो फाइनेंशियल और जोमैटो अगस्त के मध्य से पहले डेरिवेटिव सेगमेंट में प्रवेश करती हैं, तो सितंबर के रिव्यू में ट्रेंट के साथ-साथ उनके भी निफ्टी 50 में शामिल होने की बहुत संभावना है। पिछला रिव्यू 2018 में हुआ था और तब से मार्केट कैप और टर्नओवर में काफी वृद्धि हुई है।