Get App

Defence stocks: रॉकेट बने डिफेंस कंपनी के शेयर, 7% तक आई तेजी; सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर

Defence stocks: डिफेंस कंपनी के शेयर मंगलवार को इंट्राडे में करीब 7% तक उछल गए। कंपनी को रक्षा मंत्रालय से वायुसेना के लिए ₹429.56 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में इसने 2,598.37% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 4:04 PM
Defence stocks: रॉकेट बने डिफेंस कंपनी के शेयर, 7% तक आई तेजी; सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर
Premier Explosives के शेयर मंगलवार को आखिर में 3.93% की तेजी के साथ 628.45 रुपये पर बंद हुए।

Defence stocks: Premier Explosives Ltd के शेयरों में मंगलवार को करीब 7% तक की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि उसे भारत के रक्षा मंत्रालय से भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए चाफ्स और फ्लेयर्स सप्लाई करने का ₹429.56 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Premier Explosives ने कहा कि ये ऑर्डर अगले 12 महीनों के भीतर पूरे किए जाने हैं। इसमें गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) शामिल है।

IAF के लिए काउंटरमेजर सिस्टम

रक्षा मंत्रालय की ओर से IAF की तरफ से दिया गया यह कॉन्ट्रैक्ट चाफ्स और फ्लेयर्स की सप्लाई से जुड़ा है। ये ऐसे काउंटरमेजर सिस्टम होते हैं जो सैन्य विमानों को रडार-गाइडेड और हीट-सीकिंग मिसाइलों से बचाने में मदद करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें