Indias Share in Global Market : विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली और घरेलू इक्विटी मार्केट के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण, 2025 में अब तक ग्लोबल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन में भारत का हिस्सा 29 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ग्लोबल मार्केट कैप में भारत का शेयर घटकर 3.47 फीसदी हो गया है। जुलाई 2023 में भी यही लेवल देखने को मिला था। जबकि, जुलाई 2024 के अंत में ग्लोबल मार्केट कैप में भारत का हिस्सा 4.64 फीसदी था जो अब तक का सबसे हाई लेवल है। पिछले कुछ महीनों में यह गिरावट तेज़ी से बढ़ी है। दिसंबर 2024 के आखिर में ग्लोबल एम-कैप में भारत का शेयर 4.18 फीसदी था, जबकि सितंबर 2024 के आखिर में यह 4.5 था। बता दें कि सितंबर 2024 के आखिर में बेंचमार्क इंडेक्स अपने पीक पर थे।
