देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo की उड़ानों से इस साल यानी 2024 में 11.2 करोड़ लोगों के यात्रा करने की उम्मीद है। इसके पहले पिछले साल 2023 में इंडिगो से 10 करोड़ से अधिक लोगों ने यात्रा की थी। इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि इंडिगो वैश्विक विमानन क्षेत्र में अग्रणी कंपनी बनने की राह पर है। कंपनी के शेयरों में 24 दिसंबर को 3.78 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4608.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
