IndiGo के शेयर की कीमत में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अब कंपनी अपने विस्तार पर भी ध्यान दे रही है। इसकी जानकारी भी दी गई है। एनालिस्ट बैठक में कहा गया है कि कंपनी का टारगेट 2024-25 वित्तीय वर्ष में हर हफ्ते एक से ज्यादा विमान जोड़ना और लगभग 6000 कर्मचारियों को जोड़ने का है। एयरलाइन ने कहा कि हितधारकों के मूल्य को बढ़ाने के लिए लाभदायक वृद्धि पर निरंतर ध्यान देने के साथ उसे अगले वित्तीय वर्ष में क्षमता के साथ-साथ यात्री वृद्धि भी दोहरे अंकों में होने की उम्मीद है। इसने वित्त वर्ष 2015 में 10 गंतव्यों को जोड़ने और इस अवधि के दौरान 5500 से 6000 कर्मचारियों की वृद्धि की बात कही है।