इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) में को-फाउंडर राकेश गंगवाल कई बार शेयरों की ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की कर चुके हैं। अब इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेचने वाले हैं। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक इंटरग्लोब एंटरप्राइज करीब $100 करोड़ यानी ₹8600 करोड़ जुटाने के लिए इंटरग्लोब एविएशन में 4% हिस्सेदारी हल्की करने की तैयारी में है। अगर यह सौदा होता है तो महज एक साल में राहुल भाटिया की दूसरी ब्लॉक डील होगी।