Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं एशिया में मिलाजुला कामकाज नजर आ रहा है। कल अमेरिका में नवंबर 2021 के बाद पहली बार चारों बड़े INDICES नए शिखर पर पहुंचे। इस बीच Nvidia ने इंटेल में 5 billion डॉलर के निवेश की बड़ी डील का एलान किया। दोनों कंपनियां मिलकर डेटा सेंटर और पर्सनल कंप्यूटिंग के लिए चिप्स बनाएंगी। डील से इंटेल का शेयर 22% से ज्यादा दौड़ा है।