IndiGo Share Price: भारतीय एविएशन मार्केट में 65% मार्केट शेयर वाली कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने जब बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसल किया तो शेयरों को करारा झटका लगा। लगातार सात कारोबारी दिनों में शेयरों में करीब 17% की गिरावट के साथ निवेशकों के ₹40 हजार करोड़ से अधिक डुबाने के बाद आज शेयरों ने रिकवरी की कोशिश की। हालांकि इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे इसकी काफी बढ़त खत्म हो गई। आज बीएसई पर यह 0.75% की बढ़त के साथ ₹4963.40 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.80% उछलकर ₹5015.00 तक पहुंच गया था। इसके शेयरों में यह रिकवरी ऐसे समय में आई जब ब्रोकरेज फर्मों का बुलिश रुझान बना हुआ है और विमानन कंपनी ने मौजूदा स्थिति को लेकर डीजीसीए को अपना पक्ष भेजा है।
