IndiGo Shares: इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में आज 28 अगस्त को 4.5% से अधिक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि राकेश गंगवाल परिवार (Rakesh Gangwal Family) ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इस ब्लॉक डील में कंपनी की करीब 2.2 फीसदी को खरीदा-बेचा गया है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 5,135 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सुबह 9.30 बजे के करीब, इंडिगो के शेयर 4.6% तक टूटकर 5,769.5 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
