Get App

IndiGo Shares: इंडिगो के शेयर 4.5% धड़ाम, ₹5,135 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी, गंगवाल फैमिली का आ रहा नाम

IndiGo Shares: इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में आज 28 अगस्त को 4.5% से अधिक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि राकेश गंगवाल परिवार (Rakesh Gangwal Family) ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इस ब्लॉक डील में कंपनी की करीब 2.2 फीसदी को खरीदा-बेचा गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:05 AM
IndiGo Shares: इंडिगो के शेयर 4.5% धड़ाम, ₹5,135 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी, गंगवाल फैमिली का आ रहा नाम
IndiGo Shares: गंगवाल फैमिली ने 2022 से अब तक हिस्सेदारी घटाकर लगभग ₹45,300 करोड़ जुटाए हैं

IndiGo Shares: इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयरों में आज 28 अगस्त को 4.5% से अधिक की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि राकेश गंगवाल परिवार (Rakesh Gangwal Family) ने एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। इस ब्लॉक डील में कंपनी की करीब 2.2 फीसदी को खरीदा-बेचा गया है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 5,135 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सुबह 9.30 बजे के करीब, इंडिगो के शेयर 4.6% तक टूटकर 5,769.5 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

इससे पहले सीएनबीसी-आवाज ने एक रिपोर्ट में बताया था कि गंगवाल परिवार इंटरग्लोब एविएशन में अपनी 3.1% हिस्सेदारी तक बेचने की योजना बना रहा था। यह सौदा लगभग ₹7,020 करोड़ रुपये का बताया गया था, जिसके लिए फ्लोर प्राइस 5,808 रुपये तय किया था। यह भाव इंडिगो के पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव से लगभग 4% कम है।

राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में एयरलाइन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। तब से गंगवाल परिवार लगातार अपनी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकलने की प्रक्रिया में है। 2025 में अब तक गंगवाल परिवार इंडिगो में अपनी करीब 9% हिस्सेदारी बेच चुका है।

अब तक कितनी हिस्सेदारी बेची?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें