Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों की 7 जनवरी को लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। BSE पर शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 115 रुपये से महज 20 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 258.40 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर 19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 256 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर 5.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 272.70 रुपये पर सेटल हुआ। यह IPO प्राइस से 26.84 प्रतिशत ज्यादा है। NSE पर शेयर 7.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 275.49 रुपये पर सेटल हुआ। यह IPO प्राइस से 28 प्रतिशत ज्यादा है।