Credit Cards

Indus Towers के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड, अगर Voda Idea ने पूरा किया यह काम

Indus Towers Dividend: शेयर मार्केट में शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा कमाई होती है। टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरहोल्डर्स को अब तगड़ा डिविडेंड मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अपने पास मौजूद अधिक नगदी शेयरहोल्डर्स को देने की योजना बना रही है। हालांकि यह तभी होगा, जब वोडा आइडिया यह काम करेगी

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
Indus Towers को कवर करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी की रेटिंग, 5 ने होल्ड और 6 ने सेल रेटिंग दी है।

Indus Towers Dividend: टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरहोल्डर्स को तगड़ा डिविडेंड मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अपने पास मौजूद अधिक नगदी शेयरहोल्डर्स को देने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह काम वोडाफोन आइडिया से बकाया मिलने के बाद होगा। ऐसा नहीं है कि इंडस टावर्स पर कोई बकाया नहीं है लेकिन कंपनी का कहना है कि उसे अपनी कर्ज की स्थिति से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है तो वह एक्स्ट्रा कैश से बकाए निपटाने की बजाय इसे शेयरहोल्डर्स को देने की योजना बना रही है।

कब तक Voda Idea चुका सकती है बकाया?

इंडस टावर्स को उम्मीद है कि वोडा आइडिया अपना पूरा 3500 करोड़ रुपये का पिछला पूरा बकाया इस वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही यानी मार्च 2025 तिमाही तक चुका सकती है। इंडस टावर्स का मानना है कि खराब से खराब स्थिति में भी वोडा आइडिया इस बकाए को अगले वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत तक चुका सकती है। जेपी मॉर्गन के नोट के मुताबिक इससे वित्त वर्ष 2025 में डिविडेंड के ऐलान की संभावना बढ़ सकती है।


Indus Towers के शेयरहोल्डर्स को कितना मिलेगा डिविडेंड?

अपने पहले के नोट में जेपीमॉर्गन ने अनुमान लगाया था कि बकाया मिलने पर इंडस टावर्स के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 7.5 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपने नोट में अनुमान लगाया कि बकाया चुकता होने के साथ-साथ इंडस टावर्स के खुद के फ्री कैश फ्लो को मिलाकर कंपनी के शेयरहोल्डर्स को इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 11-12 रुपये का डिविडेंड मिल सकता है। ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 में यह ₹20-₹20 का डिविडेंड बांट सकती है।

शेयरों पर ब्रोकरेजेज का क्या है रुझान?

इंडस टावर्स को कवर करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी की रेटिंग, 5 ने होल्ड और 6 ने सेल रेटिंग दी है। जेपी मॉर्गन ने इसे 520 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। अभी के भाव की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 364.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 176.45 रुपये और 2 सितंबर 2024 को सात साल के हाई 460.70 रुपये पर था।

Vedanta Shares: सुस्त में मार्केट में क्यों रॉकेट बना वेदांता? इस कारण 7% उछल गए शेयर

डिस्काउंट एंट्री के बाद और टूटा Suraksha Diagnostic का शेयर, एक्सपर्ट की ये है राय

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।