Credit Cards

Indus Towers Shares: इन तीन बातों पर रखें नजर, बंपर कमाई हो जाएगी इंडस टावर्स में निवेश से

Indus Towers Share Price: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की बकाए एजीआर (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) की फिर से कैलकुलेशन की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके चलते टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को तगड़ा झटका लगा। इंडस टावर्स के शेयर भी धड़ाम हो गए। अब ब्रोकरेज फर्म सिटी को यह गिरावट निवेश का शानदार मौका लग रहा है

अपडेटेड Oct 11, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
सिटी के मुताबिक Indus Towers की गिरावट निवेश का शानदार मौका है। गिरावट चलते इसका वैल्यूएशन लॉन्ग-टर्म मीन लेवल पर आ गया है।

Indus Towers Shares: टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से करारा झटका लगा था और पांच दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया। हालांकि शेयरों की इस तेज गिरावट का निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 5 फीसदी उछल गया। आज भी इसमें खरीदारी का अच्छा रुझान है। इस रुझान को वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी की रिपोर्ट से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। सिटी इस गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देख रहा है। आज यह 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 379.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.08 फीसदी उछलकर 382.75 रुपये पर पहुंच गया था।

Indus Towers में Citi को क्यों दिख रहा मौका?

सिटी के मुताबिक इंडस टावर्स की गिरावट निवेश का शानदार मौका है। गिरावट चलते इसका वैल्यूएशन लॉन्ग-टर्म मीन लेवल पर आ गया है। तुलना करें तो इसका शेयर बाकी घरेलू टावर कंपनी के मुकाबले 20 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 500 रुपये फिक्स किया है। हालांकि अभी तीन अहम इवेंट्स पर ब्रोकरेज की नजर रहेगी, जिसमें से पहला तो इसका तिमाही नतीजा है जो 22 अक्टूबर को जारी होगा। इन नतीजों से यह पता चलेगा कि बकाया कितना रिकवर हुआ और नए किराएदार के आउटलुक पर स्पष्टता आएगी। इसके अलावा यह भी देखना अहम होगा कि वोडाफोन आइडिया को बैंक से कितनी फंडिंग हो पाती है और सरकार टेलीकॉम कंपनियों को बैंक गारंटी की जरूरतों में कितनी राहत देती है।


एक साल में दोगुने से अधिक चढ़े हैं शेयर

इंडस टावर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 27 अक्टूबर 2023 को यह 166.75 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 10 महीने में यह 166 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 2 सितंबर 2024 को 460.70 रुपये पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

खटाखट शेयर मिलने का बढ़ा इंतजार, अब 11 नवंबर को लागू होगा नया नियम, इस कारण SEBI ने डेट खिसकाई आगे

10 दिनों में 35% उछाल का उठाया फायदा, अब शेयर बेचकर पछता रहे एक्सपर्ट्स, ये है वजह

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।