Get App

Indus Towers Shares: इन तीन बातों पर रखें नजर, बंपर कमाई हो जाएगी इंडस टावर्स में निवेश से

Indus Towers Share Price: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की बकाए एजीआर (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) की फिर से कैलकुलेशन की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके चलते टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को तगड़ा झटका लगा। इंडस टावर्स के शेयर भी धड़ाम हो गए। अब ब्रोकरेज फर्म सिटी को यह गिरावट निवेश का शानदार मौका लग रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 3:57 PM
Indus Towers Shares: इन तीन बातों पर रखें नजर, बंपर कमाई हो जाएगी इंडस टावर्स में निवेश से
सिटी के मुताबिक Indus Towers की गिरावट निवेश का शानदार मौका है। गिरावट चलते इसका वैल्यूएशन लॉन्ग-टर्म मीन लेवल पर आ गया है।

Indus Towers Shares: टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से करारा झटका लगा था और पांच दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया। हालांकि शेयरों की इस तेज गिरावट का निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 5 फीसदी उछल गया। आज भी इसमें खरीदारी का अच्छा रुझान है। इस रुझान को वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी की रिपोर्ट से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। सिटी इस गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देख रहा है। आज यह 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 379.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.08 फीसदी उछलकर 382.75 रुपये पर पहुंच गया था।

Indus Towers में Citi को क्यों दिख रहा मौका?

सिटी के मुताबिक इंडस टावर्स की गिरावट निवेश का शानदार मौका है। गिरावट चलते इसका वैल्यूएशन लॉन्ग-टर्म मीन लेवल पर आ गया है। तुलना करें तो इसका शेयर बाकी घरेलू टावर कंपनी के मुकाबले 20 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 500 रुपये फिक्स किया है। हालांकि अभी तीन अहम इवेंट्स पर ब्रोकरेज की नजर रहेगी, जिसमें से पहला तो इसका तिमाही नतीजा है जो 22 अक्टूबर को जारी होगा। इन नतीजों से यह पता चलेगा कि बकाया कितना रिकवर हुआ और नए किराएदार के आउटलुक पर स्पष्टता आएगी। इसके अलावा यह भी देखना अहम होगा कि वोडाफोन आइडिया को बैंक से कितनी फंडिंग हो पाती है और सरकार टेलीकॉम कंपनियों को बैंक गारंटी की जरूरतों में कितनी राहत देती है।

एक साल में दोगुने से अधिक चढ़े हैं शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें