Indus Towers Shares: टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से करारा झटका लगा था और पांच दिनों में यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया। हालांकि शेयरों की इस तेज गिरावट का निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 5 फीसदी उछल गया। आज भी इसमें खरीदारी का अच्छा रुझान है। इस रुझान को वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी की रिपोर्ट से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। सिटी इस गिरावट को निवेश के शानदार मौके के तौर पर देख रहा है। आज यह 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 379.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.08 फीसदी उछलकर 382.75 रुपये पर पहुंच गया था।