डिपॉजिट और मार्जिंन पर दबाव के संकट से जूझ रहे बैंकिंग सेक्टर से कुछ अच्छे संकेत दिख रहे हैं। दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक के अपडेट अच्छे रहे हैं। इस अवधि में बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 15 फीसदी उछलकर 4 लाख करोड़ रुपए के पार चले गए हैं। बैंक के Advances में भी 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं फेडरल बैंक के डिपॉजिट्स 15 फीसदी तो बंधन बैंक के डिपॉजिट्स 27 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं।
