Get App

IndusInd Bank Fraud: इंडसइंड बैंक में नया क्या फ्रॉड हुआ है, यह ग्राहकों और इनवेस्टर्स के लिए कितना चिंताजनक है?

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव अकाउंटिंग में लैप्सेज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नए लैप्सेज की खबर ने न सिर्फ इंडसइंड बैंक के ग्राहकों बल्कि निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसका असर बैंक की चौथी तिमाही के नतीजों पर देखने को मिला। 18 साल बाद इंडसइंड बैंक लॉस में आ गया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 22, 2025 पर 11:31 AM
IndusInd Bank Fraud: इंडसइंड बैंक में नया क्या फ्रॉड हुआ है, यह ग्राहकों और इनवेस्टर्स के लिए कितना चिंताजनक है?
इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा है कि चौथी तिमाही में सभी मुश्किलों को बैंक ने चिन्हित किया है। बैंक की कोशिश दोबारा इस तरह के लैप्सेज नहीं होने देने की होगी।

इंडसइंड बैंक की मुश्किल घटने की जगह बढ़ रही है। बैंक ने अकाउंटिंग में एक नए लैप्सेज के बारे में बताया है। सबसे खराब यह है कि इसमें बैंक के सीनियर एंप्लॉयीज होने की बात सामने आई है। बैंक के डेरिवेटिव अकाउंटिंग में लैप्सेज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नए लैप्सेज की खबर ने न सिर्फ इंडसइंड बैंक के ग्राहकों बल्कि निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसका असर बैंक की चौथी तिमाही के नतीजों पर देखने को मिला। 18 साल बाद इंडसइंड बैंक लॉस में आ गया। हालांकि, 22 मई को इसका असर बैंक के शेयरों पर नहीं दिखा। कमजोर खुलने के बाद जल्द बैंक के स्टॉक्स रिकवर कर गए। 10:42 बजे शेयर की कीमत 1.15 फीसदी चढ़कर 778.80 रुपये पर चल रही थी।

बढ़ रही है इंडसइंड बैंक में मुसीबत

IndusInd Bank ने पहली बार 10 मार्च को अपने ग्राहकों और इनवेस्टर्स को बड़ा झटका दिया था। तब बैंक ने खुलासा किया था कि उसके डेरिवेटिव ट्रेडिंग पोर्टफोलियो में लैप्सेज मिले हैं। बैंक ने कहा था कि इसका उसके नेटवर्थ पर असर पड़ेगा। पहले नेटवर्थ पर करीब 2,000 करोड़ रुपये के असर का अनुमान लगाया गया। बैंक ने लैप्सेज की जांच के लिए एक स्वतंत्र ऑडिटर को नियुक्त किया। बैंक के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि ऑडिटर की रिपोर्ट आने पर इनवेस्टर्स और ग्राहकों को उसकी जानकारी दी जाएगी। 10 दिन बाद बैंक के बोर्ड ने कहा कि बैंक ने इन लैप्सेज की वजहों की गहराई से पता लगाने के लिए एक एक्सटर्नल एजेंसी को नियुक्त किया है।

फ्रॉड का अमाउंट अनुमान से ज्यादा हो सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें